Bihar News: Engine Of Akal Takht Express Train Failed On Patna Fatuha. Indian Rail Train Status – Amar Ujala Hindi News Live
Bihar : अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन की अप लाइन की गाड़ी का इंजन अचानक फेल हो गया। इस वजह से एसी बोगी के यात्री परेशान हो गये। यात्रियों ने इस बात की शिकायत जीआरपी में भी की।

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना मैं अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन की अप लाइन की गाड़ी का इंजन अचानक फेल हो गया। इंजन फेल होने से गाड़ी फतुहा स्टेशन पर रुक गई। ट्रेन के फतुहा स्टेशन पर रुकते ही यात्रियों के बीच परेशानियां शुरू हो गई। खासकर एसी बोगी के पैसेंजर काफी परेशान नजर आए। इसे लेकर यात्रियों ने इसकी शिकायत स्टेशन मास्टर से की। यात्रियों का कहना है कि लगभग 1 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन का इंजन बदलने के बाद फतुहा जंक्शन से पंजाब के लिए रवाना कर दिया गया।
यात्रियों ने की शिकायत
घटना की पुष्टि करते हुए फतुहा के जीआरपी गनौरी दास ने बताया कि अकाल तख्त ट्रेन अप लाइन पर थी। इसी क्रम में फतुहा स्टेशन पहुंचते ही ट्रेन का इंजन फेल हो गया। इंजन के फेल होते हैं यात्रियों के बीच हंगामा शुरू हो गया। ट्रेन रुकने के कारण एसी बोगी के पैसेंजर काफी परेशान रहे। इसको लेकर कई यात्री जीआरपी थाना पहुंचे और इसकी शिकायत फतुहा स्टेशन मास्टर से की। स्टेशन मास्टर ने यात्रियों को यह बताया कि गाड़ी का इंजन फेल हो गया है। इसकी वैकल्पिक व्यवस्था के लिए पटना से इंजन मंगाया जा रहा है। पटना से इंजन आने के बाद गाड़ी तुरंत रवाना कर दी जाएगी। इस बीच लगभग एक घंटे तक अकाल तख्त ट्रेन फतुहा स्टेशन पर रुकी रही।

Comments are closed.