Bihar News: Engineering Student Drowned While Bathing In Ganga, Wedding Atmosphere Turned Into Mourning – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Jun 3, 2025 यह भी पढ़ें Aerospin Wind Turbine Co.- The Future of Wind Energy… Dec 16, 2024 The Leg Of The Murder Accused Was Broken In The Police Siege… Aug 16, 2024 राजधानी पटना के बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र स्थित उमानाथ धाम के सामने दियारा क्षेत्र में सोमवार को गंगा नदी में नहाने के दौरान एक इंजीनियरिंग का छात्र डूब गया। छात्र की पहचान 20 वर्षीय रितेश कुमार के रूप में हुई है, जो अपने चाचा की शादी में शामिल होने के लिए घर आया हुआ था। घटना के बाद शादी का उत्सव मातम में तब्दील हो गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में कोहराम मच गया। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रितेश सोमवार सुबह अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ गंगा स्नान के लिए गया था। स्नान के बाद जब सभी लोग घाट से लौट आए, तो रितेश लापता पाया गया। काफी देर तक खोजबीन के बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला, तो परिजनों को आशंका हुई कि वह नहाते समय डूब गया है। स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से नदी में तलाश शुरू की गई, लेकिन देर शाम तक छात्र का कोई सुराग नहीं मिल सका। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू करवाया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटनास्थल पर लगातार खोजबीन जारी है और परिजनों को ढांढस बंधाया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम द्वारा नदी में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पढ़ें: मोतिहारी में तिलक समारोह से लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव; क्या बोली पुलिस? गौरतलब है कि रितेश एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था और गर्मी की छुट्टियों में अपने गांव आया हुआ था। बुधवार को उसके चाचा की शादी तय थी, लेकिन उससे पहले ही यह दुखद घटना हो गई। घटना से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। जहां घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, अब वहां शोक का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों और रिश्तेदारों की भारी भीड़ पीड़ित परिवार के घर जमा है। Source link Like0 Dislike0 28261500cookie-checkBihar News: Engineering Student Drowned While Bathing In Ganga, Wedding Atmosphere Turned Into Mourning – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.