Bihar News: Even After 36 Hours, The Police Could Not Recover The Head; The Road Was Blocked – Bihar News बिहार By On Apr 15, 2025 0 यह भी पढ़ें SECR ने 27 ट्रेनों में लगाए एक्ट्रा कोच, MP, राजस्थान,… Aug 26, 2022 Himachal Fire News Massive Fire Broke Out In Tandi Village… Jan 1, 2025 सहरसा के पतरघट थाना क्षेत्र के गोलमा गांव निवासी 40 वर्षीय निर्मल साह की नृशंस हत्या के 36 घंटे बीत जाने के बावजूद भी पुलिस अब तक उनका सिर बरामद नहीं कर पाई है। इस मामले को लेकर इलाके में भारी आक्रोश व्याप्त है। शनिवार देर रात निर्मल साह का सिर कटा शव फोरसाहा के पास मिला था। मृतक उसी स्थान पर फास्ट फूड की दुकान चलाते थे। शव के पास सिर नहीं होने से सनसनी फैल गई। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं सोमवार को आरोपियों की गिरफ्तारी और सिर की बरामदगी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पतरघट-मधेपुरा मुख्य मार्ग को दो घंटे तक जाम कर दिया। जाम के कारण यातायात पूर्णतः बाधित रहा। आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की। पढ़ें: मिनी शराब फैक्टरी पर पुलिस ने मारा छापा, ‘पुलिस’ लिखा नंबर प्लेट बरामद; गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी सूचना मिलने पर पतरघट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने फोन पर प्रदर्शनकारियों से बात की और मामले की गंभीरता से जांच किए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हर पहलू पर गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी एसडीपीओ के आश्वासन के बाद लोगों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया और सड़क पर आवागमन बहाल हो पाया। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से भी इस मामले में हस्तक्षेप कर दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। Source link Like0 Dislike0 25770400cookie-checkBihar News: Even After 36 Hours, The Police Could Not Recover The Head; The Road Was Blocked – Bihar Newsyes