Bihar News: Excise Police Station Clerk Molested A Female Sub Inspector; Court, Liquor Ban, Supaul News – Amar Ujala Hindi News Live

आरोपी क्लर्क।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सुपौल के राघोपुर प्रखंड अंतर्गत गणपतगंज से उत्पाद पुलिस ने शराब सेवन मामले में विभागीय लिपिक को ही गिरफ्तार कर लिया। सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मुकरेड़ा वार्ड 5 निवासी 38 वर्षीय उत्पाद लिपिक मनीष कुमार सिंह की गिरफ्तारी शुक्रवार की देर रात 12:25 बजे हुई। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मनीष सुपौल जिला मुख्यालय स्थित उत्पाद एवं मद्य निषेध थाना में बताैर लिपिक पदस्थापित हैं। देर रात उत्पाद अधीक्षक सहित तमाम अधिकारी व कर्मी उत्पाद एवं मद्य निषेध सिमराही थाना के गणपतगंज में एनडीआरएफ के पुराने कैंप कार्यालय में शिफ्ट हुए थाने के अवलोकन के लिए पहुंचे थे। लेकिन, अधिकारियों के साथ सुपौल से गणपतगंज के लिए रवाना हुए लिपिक मनीष कुमार सिंह रास्ते में कहीं रूक गए। जब वे गणपतगंज पहुंचे तो शराब के नशे में धुत्त थे और अधिकारियों से ही उलझ गए। इसके बाद उत्पाद अधीक्षक के आदेश पर इंस्पेक्टर बिशुनदेव यादव द्वारा ब्रेथ एनालाईजर से की गई जांच में शराब सेवन की पुष्टि हुई और मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में 278 मिलीग्राम अल्कोहल पाया गया। जिसके बाद लिपिक मनीष के विरुद्ध उत्पाद एवं मद्य निषेध सिमराही थाना कांंड संख्या-3/25 दर्ज की गई है। शनिवार की दोपहर करीब 1:30 बजे मनीष की कोर्ट में पेशी कराई गई, जहां 2500 रुपए जुर्माना चुकाने पर उसे मुक्त किया गया।

Comments are closed.