Bihar News: Extorting Money By Becoming Fake Mvi On Muzaffarpur-darbhanga Highway, Police Arrested Two Accused – Bihar News
मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक फर्जी मोटर वाहन निरीक्षक (MVI) को उसके चालक समेत गिरफ्तार किया है। दरभंगा मोड़ के पास हाईवे पर गाड़ियों से अवैध वसूली की जा रही थी, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। मौके से फर्जी MVI बोर्ड लगी एक गाड़ी भी जब्त कर ली गई है।