Bihar News: Factory Selling Food Items With Fake Packaging Busted In Patna, Owner Absconding After Raid – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस ने नकली फैक्टरी और घर में की छापामारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना जिले के बख्तियारपुर थानाक्षेत्र के दिदौर इलाके में पुलिस ने नकली फार्म चलाने वालों का भंडाफोड़ किया है। यहां कई नामी कंपनियों के नाम पर उत्पादों की नकली ब्रांडिंग की जाती थी। पुलिस ने घटनास्थल से आटा, चोकर और अन्य ब्रांड का माल जब्त किया है।
नई बोरी मंगवा कर करते थे ब्रांड की कॉपी
पुलिस को छापामारी के दौरान जांच में पता चला कि पूजा इंटरप्राइजेज का प्रोपराइटर कृति आटा आरवी इंटरप्राइजेज के नाम से फार्म चला रहा है, जो पटना सिटी के मालसलामी थानाक्षेत्र के आता है। यह फैक्टरी काफी पुरानी है और यहां से आटा पूरे बिहार में सप्लाई किया जाता है। कंपनी को शिकायत मिली थी कि उनके आटे का नकली ब्रांड बनाकर बाजार में बेचा जा रहा है।
जब कंपनी के लोगों ने इस बात की तहकीकात की तो पता चला कि पैकेट पर खुद की छपाई कर उसमें आटा भरकर बेचा जा रहा है, जिससे कंपनी को काफी नुकसान हो रहा है। इसे लेकर कंपनी के निदेशक राजीव कुमार ने बख्तियारपुर थाने पहुंचकर इसकी लिखित सूचना दी। उसके बाद बख्तियारपुर थाना पुलिस ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छापामारी की तो देखकर दंग रह गए। उन्होंने देखा कि भारी मात्रा में नकली खाने-पीने के समान में हेराफेरी की जा रही है। यह देख छापामारी के दौरान मौके पर स्थानीय लोग बड़ी तादाद में जुट गए। फिर पुलिस ने पूजा इंटरप्राइजेज के लड़के को पकड़ा तो उन्हें छुड़ाने में भी लग गए। पुलिस ने कहा कि जो उनके मालिक हैं उन्हें बुलाया जाए, लेकिन मालिक फरार हो चुके थे। पुलिस पूछताछ के लिए उनके बेटे को थाने ले गई और मामले की जांच में जुट गई।
कंपनी को हो रहा था भारी नुकसान
आरवी इंटरप्राइजेज के निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि छापामारी के दौरान देखा गया कि लाखों का माल पड़ा है और घर में इन लोगों द्वारा निर्माण किया जाता है। स्थानीय लोगों ने भी दबी जुबान से कहा कि यहां बाहर से लोकल कंपनी का चोकर मंगाया जाता है। फिर उसमें भूसी और अन्य सामग्री मिलाकर यहां बोरी में पैक कर बेचा जाता है। उन्होंने कहा कि छापामारी के बाद पुलिस इस मामले में तहकीकात कर रही है। पुलिस से पूछताछ करने पर कहा कि अभी जांच चल रही है, मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। फिलहाल जांच के बाद ही पूरी जानकारी दी जाएगी।

Comments are closed.