Bihar News: Fake Candidate Appearing For Ctet Exam Caught In Purnia, Biometric Check, Bihar Police, – Amar Ujala Hindi News Live

फ्रॉड केस
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पूर्णिया में सीटीईटी परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुन्ना भाई दूसरे परीक्षार्थी के बदले परीक्षा दे रहे थे।गुड़गांव से सूचना मिलने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी केनगर गणेशपुर स्थित माउंट कार्मेल इंग्लिश स्कूल में हो रहे सीटीईटी परीक्षा दे रहे एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया है। फर्जी परीक्षार्थी की पहचान भवानीपुर थाना क्षेत्र के बड़हरी वार्ड-9 निवासी मिथिलेश कुमार (28 वर्ष) के रूप में हुई है। वह पूर्णिया के मधुबनी स्थित एक लॉज में रह रहे अररिया जिले के भरगामा निवासी सागर कुमार के बदले परीक्षा दे रहा था।

Comments are closed.