Bihar News: Fake Candidate Caught At Bpsc Teacher Recruitment Exam Centre In Muzaffarpur – Amar Ujala Hindi News Live

फर्जी परीक्षार्थी आरोपी प्रभात कुमार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर में चल रही बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र में एक फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया। उक्त आरोपी दूसरे की जगह पर परीक्षा देने के लिए आया था। लेकिन बायोमेट्रिक जांच के दौरान पकड़ा गया। यह मामला शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के नीतिश्वर सिंह कॉलेज का है। पकड़े गए मुन्ना भाई की पहचान प्रभात कुमार के रूप में की गई है। वह हाजीपुर वैशाली जिले का रहने वाले बताया जा रहा है। SDM पूर्वी अमित कुमार ने यह जानकारी दी।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को BPSC की परीक्षा के दौरान एडमिट कार्ड की जांच के दौरान एक अभ्यर्थी पर संदेह हुआ, जिसके बाद उसकी जांच की गई तो वह असली अभ्यर्थी नहीं निकला। उसके बाद उक्त आरोपी को पकड़ लिया गया। उसके बाद मामले की जानकारी मिठनपुरा थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी अभ्यर्थी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए आरोपी की पहचान वैशाली जिले के हाजीपुर शहर निवासी प्रभात कुमार के रूप में की गई है। वह अपने ही शहर के एक युवक के लिए परीक्षा देने के लिए आया हुआ था।
मामले को लेकर SDM पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि शहर के एक परीक्षा केंद्र में आज जांच के दौरान एक फर्जी अभ्यर्थी को जांच के दौरान पकड़ा गया है। वह दूसरे अभ्यर्थी की जगह पर परीक्षा देने के लिए आया हुआ था। आरोपी अभ्यर्थी प्रभात कुमार अपने ही शहर के रहने वाले रंजन कुमार की जगह पर परीक्षा देने आया था। थाने में मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।

Comments are closed.