Bihar News Fake Tte Arrested While Checking Tickets In Patna-jogbani Train – Amar Ujala Hindi News Live
दरभंगा जंक्शन से गिरफ्तार टीटीई की पहचान अखिल चौधरी के रूप में कई गई है। उसने पूछताछ में बताया कि वह रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहा है।

फर्जी टीटीई गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना से जोगबनी जा रही ट्रेन संख्या 13212 में यात्रियों की टिकट चेक करते एक फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि ट्रेन जैसे ही समस्तीपुर से दरभंगा के लिए खुली, टीटीई ने यात्रियों का टिकट चेक करना शुरू कर दिया। लेकिन सफर कर रहे एक यात्री को टीटीई के टिकट चेक करने तरीके से संदेह हुआ तो उस यात्री ने टीटीई का फोटो खींचकर रेल प्रशासन समस्तीपुर को जानकारी दी।
रेल प्रशासन ने भी त्वरित कार्यवाई करते हुए टाइगर स्क्वॉयड के धर्मेंद्र कुमार और किशोर को जांच के लिए लगाया। जांच में फर्जी पाते ही उसे दरभंगा जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया गया। दरभंगा जंक्शन से गिरफ्तार टीटीई की पहचान अखिल चौधरी के रूप में कई गई है। उसने पूछताछ में बताया कि वह रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहा है। उसने कहा कि वह टिकट जांच नहीं कर रहा था। बता दें कि जोगबनी से पटना के इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन अभी हाल ही में किया गया है। ऐसा कहा जा रहा है इस ट्रेन में वह कई दिनों से टीटीई बनकर टिकट की जांच किया करता था।
आज उक्त ट्रेन जैसे ही समस्तीपुर जंक्शन से दरभंगा की तरफ बढ़ी की आरोपी ने यात्रियों की टिकट जांच करना शुरू कर दिया। हालांकि, रेल प्रशासन की इस बात की जानकारी कई दिनों से मिल रही थी। लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था। इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.