Bihar News: Falakaha Police Station In-charge Suspended In Asi Rajiv Ranjan Mall Murder Case, Purnea Dig – Amar Ujala Hindi News Live
अररिया में एएसआई राजीव रंजन मल्ल की हत्या मामले में पूर्णिया डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने बड़ी कार्रवाई की है। डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने फलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार सिंह और वाहन चालक होमगार्ड जवान अजय कुमार पासवान को निलंबित किया है। डीआईजी ने बताया कि थानाध्यक्ष रौनक कुमार सिंह को सूचना जुटाने में विफल रहने और ड्यूटी में लापरवाही के कारण निलंबित किया गया है।
