Bihar News : Farmers Protested Against New Industrial Area Nitish Kumar Announced Pragati Yatra Muzaffarpur – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar News :मुख्यमंत्री की घोषणा का ग्रामीणों ने किया विरोध, कहा

किसानों का विरोध
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बनने वाले नए औद्योगिक क्षेत्र का लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है। यहां के किसान अब अपने क्षेत्र में फैक्ट्री नहीं चाहते हैं। इसको लेकर किसानों का कहना है कि यहां फैक्ट्री लगने से कई पीढ़ियों से उपजाई जा रही फसले बर्बाद हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि खेती की जमीन भी खत्म हो जाएगी। इसलिए अगर कोई जोर-जबरदस्ती करेंगे तो हमलोग अपनी जान दे देंगे लेकिन जमीन किसी भी सूरत में नहीं देंगे। ग्रामीणों ने कहा कि हम सब अपनी आंखों के सामने खेती वाली जमीन बर्बाद होने नहीं देंगे। बिहार की सरकार यहां की उपजाऊ और उर्वर जमीन छोड़ दें और किसी बंजर जगह में औद्योगिक क्षेत्र बसाए इसके विरोध में किसानों ने उस जमीन पर धरना प्रदर्शन भी शुरू कर दी है और इसके लिए सैकड़ो की संख्या में अब ग्रामीण सामने आ गए हैं।
Comments are closed.