Bihar News: Field Officer Murdered In Gaya, Was Returning After Collecting Cash; Criminals Shot – Amar Ujala Hindi News Live

घटना के बाद लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गया के इमामगंज थाना क्षेत्र के बसेता गांव में बेख़ौफ़ अपराधियों एक नन बैंकिंग संस्था से जुड़े फील्ड ऑफिसर को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। एक बार फिर इस बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दी हैं। यह घटना डुमरिया पटना स्टेट हाईवे 69 पर बसेता गांव पास हुई है। अपराधियों ने आरोहण आविष्कार ग्रुप फाइनेंस बैंक के कर्मचारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जाने के बाद अपराधियों ने बैंक के कर्मी जमुना गांव से पैसा कलेक्शन कर डुमरिया जा रहा था। पहले से घात लगा कर बैठे अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया।

Comments are closed.