Bihar News Fire Broke Out In A Firecracker Shop In Nalanda Due To Electric Spark – Amar Ujala Hindi News Live

पटाखा दुकान में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नालंदा में दिवाली की रात पटाखा दुकान में अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मामला छबीलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमीरगंज बाजार का है। स्थानीय लोगों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
दरअसल, अमीरगंज बाजार स्थित गुड्डू मियां सब्जी की दुकान चलाता है। दीपावली को लेकर उसने दुकान के आगे पटाखे की दुकान लगा रखा था। इसी बीच गुरुवार की शाम बिजली के पोल पर शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसकी चिंगारी नीचे पटाखे से सजी दुकान पर आ गिरी और देखते ही देखते वहां पर पटाखे विस्फोट होने लगे। वहां आसपास भी पटाखे की दुकान सजी हुई थी। जैसे-तैसे करके आसपास के लोगों ने अपनी दुकानों को सुरक्षित कर लिया। वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से दुकानदार ने आग पर काबू पा लिया। करीब आधे घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो किसी बड़े हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था। तकरीबन 50 हजार से अधिक की संपत्ति का दुकानदार को नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि अवैध रूप से सब्जी दुकान के आगे पटाखे की दुकान लगाई गई थी। वहीं, इस मामले में छबीलापुर थाना अध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। घटना के बारे में पता लगाया जा रहा है।

Comments are closed.