Bihar News Fire In The House Of A Youth Jailed In A Minor Kidnapping Case Huge Loss After Looting – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On May 12, 2025 वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया अफजलपुर में एक किशोरी के अपहरण के आरोप में जेल में बंद युवक के घर में आग लगा दी गई। इस आग में आरोपी युवक का घर ही नहीं, बल्कि दो और घर भी जलकर राख हो गए। लड़की के परिवार के लोगों पर यह आरोप है कि उन्होंने आग लगाई। इस घटना के बाद दोनों पक्षों में जातीय तनाव पैदा हो गया है। आग से हुए नुकसान के बारे में पीड़ित दशरथ सहनी ने बेलसर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं आवेदन में यह आरोप लगाया गया है कि शुक्रवार रात लड़की के परिवार के लोग घर पहुंचे और कहा कि घरों में आग लगाकर लोगों को जिंदा जला दो। इसके बाद सभी आरोपियों ने घरों में लूटपाट की और फिर आग लगा दी। इस आग में दशरथ सहनी, दीपलाल सहनी और चंदेश्वर सहनी के घर और उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। यह भी पढ़ें: सदर अस्पताल गेट पर बाइक से युवती को छोड़कर भागा युवक, इलाज के दौरान मौत; कौन थी वह? गौरतलब है कि एक महीने पहले गांव की एक किशोरी प्रेम प्रसंग में पड़ोसी अंतर्जातीय युवक के साथ भाग गई थी। इसके बाद लड़की के पिता ने बेलसर थाना में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने किशोरी को ढूंढकर अदालत में पेश किया और अदालत के आदेश पर उसे उसके परिवार को सौंप दिया। इसके बाद किशोरी एक सप्ताह के भीतर फिर उसी युवक के साथ भाग गई। पुलिस ने किशोरी को फिर से ढूंढ लिया और आरोपी युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। फिलहाल किशोरी को रिमांड होम में रखा गया है। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि घरों में आग लगने का कारण कोई जानबूझकर आग लगाना नहीं था। उनका कहना है कि आग बिजली के सॉर्ट सर्किट के कारण लगी क्योंकि घर झोपड़ी जैसी संरचनाओं के थे। यह भी पढ़ें बिग बॉस 18:चर्चा में आईं विवियन की पहली पत्नी वाहबिज, तलाक… Oct 20, 2024 The Mystery Of Death Of Deepak Who Cleared Upsc Is… Sep 23, 2024 Source link Like0 Dislike0 27317600cookie-checkBihar News Fire In The House Of A Youth Jailed In A Minor Kidnapping Case Huge Loss After Looting – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.