भागलपुर के नवगछिया में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के दोनों भांजे आपस में भिड़ गए। और मामूली विवाद के बाद दोनों भाइयों की ओर से गोलियां चलाई गईं। इस गोलीबारी की घटना में विश्वजीत यादव की मौत हो गई, जबकि जयजीत यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं नित्यानंद राय की बहन को भी गोली लगी है। घायलों को तुरंत इलाज के लिए भागलपुर के डॉक्टर एनके यादव के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जयजीत यादव की हालत गंभीर बनी हुई है।
दोनों बचाने पहुंची मां को भी लगी गोली
बताया जा रहा है कि जगतपुर निवासी जयजीत यादव और विश्वजीत यादव के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर गोली चला दी। इस गोलीबारी में विश्वजीत यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जयजीत यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। इस झगड़े के दौरान दोनों को बचाने पहुंची उनकी मां को भी गोली लग गई, जिनका इलाज भागलपुर स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
पानी को लेकर हुआ था दोनों भाइयों के बीच विवाद
घटना के तुरंत बाद घायल जयजीत यादव को भागलपुर में डॉ. एनके यादव के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस बीच पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना से परिवार के लोग मर्माहत है। नवगछिया के परवत्ता थाना अध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच पानी को लेकर विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। इसी दौरान फायरिंग हुई और दोनों भाई घायल हो गए। पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके। इधर, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के परिवार से जुड़े इस मामले ने राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बना दिया है, और सभी की नजरें अब पुलिस की जांच पर टिकी हैं।
जानिए नवगछिया एसपी ने क्या क्या बातें कहीं
मामले में नवगछिया के एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि हमें जानकारी मिली कि आज सुबह करीब 7:30 बजे जगतपुर गांव में दो भाइयों ने एक-दूसरे पर गोली चलाई। इस घटना में एक भाई घायल हो गया और दूसरा अस्पताल में मृत हो गया। मृतक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत होता है कि यह विवाद पानी की नल को लेकर हुआ, जो इतना बढ़ गया कि उन्होंने एक-दूसरे पर गोली चला दी। दोनों व्यक्तियों की पहचान विश्वजीत और जयजीत के रूप में हुई है। त्वरित कार्रवाई की गई है, और उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। हमें जानकारी है कि ये दोनों व्यक्ति एक केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदार हैं।”
26171800cookie-checkBihar News: Firing Between Nephews Of Union Minister Of State For Home Nityanand Rai: One Dead: Bhagalpur News – Amar Ujala Hindi News Liveyes