Bihar News: Firing During Encounter In Darbhanga, One Criminal Shot In Police Retaliation – Amar Ujala Hindi News Live

घटना के बाद लगी भीड़।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
दरभंगा के कमतौल थाना क्षेत्र में रविवार मध्य रात्रि पुलिस और अपराधियों की भिड़ंत हो गई। अपराधियों ने जमकर गोलीबारी की। इसके बाद पुलिस की ओर से भी गोलीबारी की गई। इस दौरान भाग रहे एक अपराधी को पुलिस की गोली लग गई। अपराधी घायल हो गया। डीएमसीएच में पुलिस उसका इलाज करवा रही है। जख्मी अपराधी की पहचान शुभम कुमार रूप में कई गई है। फिलहाल पुलिस अभी इसके अपराध के विषय मे जानकारी देने से बच रही है। डीएसपी सदर अमित कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जख्मी एक अपराधी शुभम का इलाज चल रहा है। उससे पूछताछ के बाद जानकारी दी जाएगी।

Comments are closed.