Bihar News: Flood Water Rises On Bhagalpur-jamalpur Railway Track, Railways Cancels Many Train; Express Train – Amar Ujala Hindi News Live

ट्रेनें कैंसिल होने से यात्री परेशान हो गए हैं।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गंगा नदी उफान पर है। भागलपुर-जमालपुर रेल खंड स्थित बरियारपुर-रतनपुर स्टेशन के बीच रेल पुल संख्या 195 के गार्डर के पास बाढ़ का पानी पहुंच गया है। इस कारण रेलवे ने सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। कुछ का मार्ग परिवर्तन किया है। बरियारपुर जमालपुर रेल खंड के बीच कई जगह बाढ़ का पानी रेलवे ट्रेक के पास पहुंच गया है जिसके कारण रात्रि 12 बजे के सभी ट्रेन को अगले आदेश तक परिचालन को बंद कर दिया है। वहीं जमालपुर-क्यूल रेलखंड में परिचालन सुचारू रूप से चालू है।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के सुलतानगंज और रतनपुर स्टेशनों के मध्य पुल सं.-195 के ग्रिडर तक बाढ़ का पानी पहुंच जाने से रात्रि 23.45 बजे से इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। इस कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। वहीं कुछ ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जा रहा है।
22 सितंबर को यह ट्रेनें रद्द की गई…
- गाड़ी सं. 13333/13334 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस
- गाड़ी सं. 05573/05574 सरायगढ़-देवघर-सरायगढ़ पैसेंजर स्पेशल
- गाड़ी सं. 03433/03434 जमालपुर-किउल-जमालपुर मेमू पैसेंजर
- गाड़ी सं. 13401/13402 भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
यह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलायी जाएंगी
22 सितंबर को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग बांका-जसीडीह के रास्ते होगा।
21 सितंबर को हावड़ा से खुल चुकी गाड़ी सं. 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग बांका-जसीडीह के रास्ते होगा।
21 सितंबर को सूरत से खुल चुकी गाड़ी सं. 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग जसीडीह-बांका-भागलपुर के रास्ते होगा।
22 सितंबर को बांका से खुलने वाली गाड़ी सं. 13241 बांका-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग बांका-जसीडीह के रास्ते होगा।
21 सितंबर को दिल्ली से खुल चुकी गाड़ी सं. 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल का परिचालन परिवर्तित मार्ग जमालपुर-मुंगेर-कटिहार के रास्ते होगा।
22 सितंबर को को गोड्डा से खुलने वाली गाड़ी सं. 22311 गोड्डा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग दुमका-जसीडीह के रास्ते होगा।
22 सितंबर को रांची/भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 08601/08602 रांची-भागलपुर परीक्षा स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग साईथिया-रामपुर हाट-बड़हरवा-भागलपुर के रास्ते होगा।
22 सितंबर गया से खुलने वाली गाड़ी सं. 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग किउल-झाझा-आसनसोल के रास्ते होगा।
22 सितंबर को मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी सं. 03413 मालदा टाउन-नई दिल्ली स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग कटिहार-बरौनी-दिनकरग्राम सिमरिया के रास्ते होगा।
आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
22 सितंबर को भागलपुर से खुलने वाली 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ बरौनी के रास्ते होगा।
22 सितंबर को गोड्डा से खुलने वाली 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ जमालपुर से होगा।
22 सितंबर को किउल से खुलने वाली 13410 किउल-मालदा टाउन एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ सुलतानगंज होगा।
22 सितंबर को को रामपुर हाट से खुलने वाली 05407 रामपुर हाट-गया स्पेशल का आंशिक समापन साहिबगंज में होगा।

Comments are closed.