Bihar News: Forest Department Raided Illegal Saw Mill In Munger, Seized Huge Amount Of Wood – Amar Ujala Hindi News Live

वन विभाग की कार्रवाई में दर्ज की गई अवैध लकड़ी और मशीनें
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुंगेर में वन विभाग के हवेली खड़गपुर रेंज की टीम ने गुरुवार को खड़गपुर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन और बीपीआरओ मनोज कुमार के नेतृत्व में अवैध आरा मिल पर बड़ी कार्रवाई की। खड़गपुर थाना पुलिस के साथ मिलकर वन विभाग की टीम ने खड़गपुर में मनी नदी के पास स्थित इस अवैध आरा मिल को पूरी तरह से बंद करा दिया।
वन क्षेत्र पदाधिकारी रॉबिन आनंद ने बताया कि वन प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। जांच के दौरान ब्रह्मदेव वर्मा के घर के परिसर में अवैध रूप से संचालित आरा मशीन पाई गई, जो बिना लाइसेंस के चल रही थी। टीम ने मौके पर ही आरा मशीन को उखाड़कर सीज कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, जांच के दौरान भारी मात्रा में महुआ चकोर, महुआ चीराव सहित अन्य जंगली लकड़ी भी बरामद की गई है। इसके साथ ही 24 इंच का बैंड शॉ, ट्रॉली, हाथ मशीन और जनरेटर भी जब्त किए गए। बरामद लकड़ी का आकड़ा निकाला जा रहा है और जब्ती सूची तैयार की जा रही है। वन विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के दौरान खड़गपुर थाना पुलिस, वन विभाग के कर्मचारी और जवान भी मौके पर मौजूद थे, जिससे अवैध आरा मिल संचालकों में हड़कंप मच गया है।

Comments are closed.