Bihar News: Former Mla Bima Bharti Received Death Threat News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Apr 14, 2025 रूपौली की पूर्व विधायक और राजद नेत्री बीमा भारती को 10 लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले को लेकर उन्होंने पटना के फुलवारीशरीफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बीमा भारती ने खुद को जान का खतरा भी बताया है। मामले की पुष्टि पूर्व मंत्री बीमा भारती और उनके छोटे भाई अशोक भारती ने की है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं एफआईआर के अनुसार, 12 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 2 मिनट पर बीमा भारती के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसे वह किसी कारणवश रिसीव नहीं कर सकीं। इसके बाद उसी नंबर से उनके छोटे भाई अशोक भारती के मोबाइल पर कॉल आया, जिसमें फोन करने वाले ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। पढ़ें: आईपीएल में हारने वालों को जीत का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, तीन गिरफ्तार; सरगना फरार रविवार को एक बार फिर उसी नंबर से सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर बीमा भारती के मोबाइल पर कॉल आया। कॉल रिसीव करने पर बदमाश ने सीधे बीमा भारती से रंगदारी की मांग की। उसने कहा, “तुम्हारा पति और बेटा जेल में है, तुम्हें मारना मेरे लिए बड़ी बात नहीं है।” जब बीमा भारती कुछ कहने लगीं, तो बदमाश ने उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दीं और धमकाते हुए रकम जल्द पहुंचाने को कहा। इस संबंध में बीमा भारती ने फुलवारीशरीफ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह भी पढ़ें 6 सहेलियों वाली इस ग्रुप फोटो में है एक बॉलीवुड स्टार,… Jan 29, 2025 Indore News Chori Thief Naukar Robbery – Amar Ujala… Dec 15, 2024 Source link Like0 Dislike0 25707100cookie-checkBihar News: Former Mla Bima Bharti Received Death Threat News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.