Bihar News: Former Union Minister Ashwini Choubey Targeted The Opposition; One Nation One Election Bill – Amar Ujala Hindi News Live

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे मंगलवार को सुपौल के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न हिस्सों में पार्टी के अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। जहां उन्होंने मिथिला के विकास में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के योगदान को याद किया। कहा कि अटल जी की देन है कि मिथिलांच का दो हिस्सा कोसी महासेतु के निर्माण के बाद एक हो सका। अटल जी के सिद्धांत को अपना कर एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण में सभी को योगदान करने की आवश्यकता है। इधर, कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री के बोल बिगड़े और उन्होंने विपक्ष की तुलना मेंढक से कर दी। अश्विनी चौबे ने कहा कि विपक्ष टर टर करता रह जाएगा और वन नेशन वन इलेक्शन का बिल पास हो जाएगा। आने वाले समय में सभी चुनाव एक साथ होंगे। इससे सरकार को पूरे पांच साल काम करने का मौका मिलेगा। आचार संहिता की वजह से विकास कार्य बाधित नहीं होंगे। वही चुनावों में होने वाला खर्च भी घटेगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष को सार्थक भूमिका निभानी चाहिए। लेकिन वह केवल शोर मचाने और दुष्प्रचार करने में मशगूल है।

Comments are closed.