Bihar News : Gad Bihar Transfer Posting Bihar Chief Secretary Amrit Lal Meena Take Charge On First September – Amar Ujala Hindi News Live
Bihar News : केंद्र सरकार ने 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अमृतलाल मीणा की सेवा बिहार सरकार को वापस कर दी है। इसके साथ ही अतः हो गया है कि 1989 बैच के ही डीजीपी आलोक राज के साथ बिहार सरकार मीणा को मुख्य सचिव बनाने जा रही है। वह सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे।

अमृतलाल मीणा।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
नये डीजीपी के रूप में आईपीएस अलोक राज ने पद ग्रहण कर लिया है। डीजीपी अलोक राज के बाद अब प्रधान सचिव भी तय कर लिए गये हैं। अब बिहार के नए मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा होंगे।

Comments are closed.