Bihar News: Girl Brutally Murdered In Gopalganj, Body Burnt With Acid To Hide Identity; Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live
गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के बख़रौर जद्दी गांव में एक 20 वर्षीय युवती की निर्मम हत्या कर उसका शव गांव के बाहर खेत में फेंक दिया। शुक्रवार की शाम को जब युवती का शव बरामद हुआ, तो इलाके में सनसनी फैल गई। शव पर तेजाब डाला गया था, जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो गई थी। मृतका की पहचान बख़रौर जद्दी गांव निवासी सुधा कुमारी के रूप में हुई है।

Comments are closed.