Bihar News : Girl Kidnapped Threatening Love Affair Love You Boy Friend Girl Friend Aurangabad Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live
‘उठा ले जाउंगा…., देखती रह जाएंगी दुनियां ये सारी’। बॉलीवुड फिल्म के इस गीत को एक लड़के ने साकार कर दिया है। दरअसल लड़के को मुहल्ले वालों ने जब लड़की का पीछा नहीं करने की चेतावनी दी थी, तब लड़के ने धमकी देते हुए कहा था कि उठा ले जाउंगा और तुम लोग देखते रह जाओगे। धमकी के कुछ दिन बाद लड़के ने ऐसा ही किया, फर्क सिर्फ इतनी सी रही कि बॉलीवुड के गीत में ‘उठा ले जाउंगा तुझे डोली’ में के तर्ज पर वह उसे डोली में उठाकर नहीं ले गया बल्कि लड़की को ही भगा ले गया। मामले में लड़की के परिजनों ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामला औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
