Bihar News : Girl Murder In Love Affair In Aurangabad, Live Footage Of Suicide Video Clip Found In Mobile – Amar Ujala Hindi News Live

love demo
– फोटो : AI Generated
विस्तार
औरंगाबाद के रफीगंज थाना क्षेत्र के मलूक बिगहा गांव में शनिवार को एक युवती की लाश उसके घर से बरामद की गई थी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवती ने प्रेम त्रिकोण में आत्महत्या की थी। पुलिस यह दावा मृतका के मोबाइल फोन में मिले वीडियो क्लिप के आधार पर कह रही है, जिसमें युवती की सुसाईड की लाइव रिकॉडिंग है। युवती की पहचान मलूक बिगहा निवासी स्व. सुनील सिंह की पुत्री अंकिता कुमारी (18) के रूप में की गई थी।
परिजन ने हत्या का लगाया था आरोप
रफीगंज पुलिस ने शुक्रवार को युवती का शव उसके घर के कमरे के बिस्तर से बरामद किया था। जांच के लिए पुलिस ने कमरे से साक्ष्य के लिए युवती का कपड़ा, मोबाईल एवं अन्य सामान भी बरामद किया था। मामले में युवती के चाचा धनंजय सिंह ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध गला दबाकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया था। चाचा ने आरोप लगाते हुए कहा था कि अंकिता अपने घर में रात में अकेली थी। इसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात अपराधियों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। चाचा ने पुलिस को यह भी बताया था कि गुरूवार को अंकिता अपनी मां संध्या कुंवर के साथ मदनपुर थाना क्षेत्र के वार गांव में अपने रिश्तेदार के घर छठ पर्व में गई थी। शुक्रवार को वह अपराह्न तीन बजे के करीब अपने चचेरे जीजा सत्येंद्र सिंह एवं चचेरी बहन चंचला देवी के साथ घर वापस आ गई थी। इसके बाद बहन एवं जीजा को भोजन कराकर उसने शाम में उन्हे वापस भेज दिया था। इसके बाद रात में करीब 9:00 बजे तक उसने चचेरी बहन एवं जीजा से फोन पर बात भी की। शनिवार की सुबह 7:00 बजे के आसपास दरवाजा खटखटाया तो काफी देर तक नहीं खुला तो दीवार फांदकर घर में घुसने पर देखा कि एक कमरे में वह मृत पड़ी हुई थी। चाचा ने घटना की सूचना ग्रामीणों एवं थाना को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने जांच के तौर पर मृतका के कपड़े, मोबाइल एवं अन्य चीजों को साक्ष्य के रूप में जब्त किया।
त्रिकोण प्रेम प्रसंग में उलझकर कर ली ख़ुदकुशी
पुलिस के अनुसार युवती ने आत्महत्या की थी। आत्महत्या करने का लाइव वीडियो क्लिप युवती के जब्त किए गए मोबाइल से मिला है। मामले में युवती को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है, जिन्होने पुलिस के समक्ष अपराध स्वीकार किया है। रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में एक राकेश कुमार मृतका का पड़ोसी है। वही दूसरा युवक मनीष कुमार उर्फ सोनू अमरपुरा गांव का निवासी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका का दोनों लड़कों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना के दिन मृतका की पहले मनीष से बात हुई थी। मृतका ने उसे अकेली होने की जानकारी देते हुए घर पर बुलाया था। इसी बीच दूसरे प्रेमी राकेश ने उसे फोन कर कहा कि वह उसके घर आ रहा है। इस पर अंकिता ने उसे घर आने से मना कर दी। लेकिन मना करने पर भी राकेश जिद पर अड़ा रहा, जिस पर अंकिता ने कहा था कि अगर ऐसा करोगे तो मैं आत्महत्या कर लुंगी। राकेश से बात समाप्त करने के बाद अंक्रिता ने अपने मोबाइल में वीडियो रिकॉडिंग चालू कर उसे घर की खिड़की पर रख दिया और पंखे में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। इसके बाद भी मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग चालू रहा। इस बीच कुछ घंटे बाद मनीष घर का दीवार कूदकर प्रेमिका के घर में गया तो देखा कि अंकिता पंखे से झूल रही है। इसके बाद उसने शव को पंखें से उतार कर बेड पर लिटाया और दीवार कूदकर वापस भाग गया। पुलिस ने बताया कि यह सब कुछ मृतका के मोबाईल में मिले वीडियो क्लिप में कैद है। वही गिरफ्तार दोनों युवकों ने भी मामले को स्वीकार किया है। इस स्थिति में पुलिस गिरफ्तार दोनों युवकों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के आरोप में जेल भेज दिया।

Comments are closed.