Bihar News : Girl’s Cousin Killed In Harsh Firing During Tilak Ceremony In Gaya – Amar Ujala Hindi News Live

टिकारी थाना गया
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
गया में तिलक समारोह के दौरान हुए हर्ष फायरिंग में लड़की के ममेरे भाई की मौत हो गई। घटना टिकारी थाना क्षेत्र के खड़गपुरा गांव की है। मृतक की पहचान जगदीशपुर गांव निवासी पूर्व प्रमुख अनिल पासवान के पुत्र कुंदन कुमार (25) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।
तिलक के दौरान लड़का पक्ष करने लगे हर्ष फायरिंग
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि रणजी पासवान के पुत्र का तिलक कार्यक्रम चल रहा था। लड़की पक्ष के लोग आंगन में तिलक चढ़ाने की तैयारी कर रहे थे। इसी क्रम में लड़का पक्ष के तरफ से लोग हर्ष फायरिंग करने लगे। इसी दौरान एक गोली लड़की पक्ष के एक युवक को लग गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आननफानन में जख्मी कुंदन को अनुमंडलीय अस्पताल टिकारी लाया गया। लेकिन स्थिति गंभीर होने की वजह से चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया। लेकिन गया ले जाने के क्रम में ही कुंदन की मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी। हर्ष फायरिंग में युवक की मौत की सूचना मिलते ही टिकारी थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई। इस घटना के बाद तिलक कार्यक्रम को रद कर दिया गया। टिकारी थाना की पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया। घायल युवक लड़की का ममेरा भाई था।

Comments are closed.