Bihar News : Gopalganj Bihar Police Dug Out Dead Body Of Woman From Grave Dowry Death Murder Case – Amar Ujala Hindi News Live

जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
गोपालगंज जिले में पुलिस ने कब्र खोदकर महिला का शव निकाला है। घटना विजयीपुर थाने के रौतारी गांव की है। मृतका का नाम नूरजहां खातून है, जो गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के रौतारी गांव निवासी बैतुल्लाह की पत्नी है। मृतका का पति ओमान में नौकरी करता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है।

Comments are closed.