Bihar News: Gst And Income Tax Team Raided Biggest Iron Store In Saharsa, Shutters Of Many Shops Fell Down – Amar Ujala Hindi News Live

दुकान के बाहर तैनात पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सहरसा शहर के रहमान चौक पर स्थित जय श्री आयरन स्टोर में जीएसटी और इनकम टैक्स की छापामारी की जानकारी सामने आ रही है। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पा रही है। जांच की जानकारी सामने आते ही कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया। सभी एक दूसरे से मामले की जानकारी के लिए कॉल और मैसेज कर पुष्टि करने में जुटे रहे। जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम से ही टीम स्टोर के अंदर जांच पड़ताल कर रही है। वहीं, बाहर में पुलिस की तैनाती है। किसी को न अंदर जाने और न ही अंदर से बाहर आने दिया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक गुरुवार की शाम शटर गिरा और कई वाहनों से अधिकारी उतर कर अंदर गए। इस दौरान बाहरी लोगों को अंदर जाने और आने से रोक दिया गया है। ग्राहकों को भी बाद में आने की बात कही जा रही है। दुकान के बाहर एक ट्रक भी सामान लेकर खड़ा है। लोगों ने बताया कि किसी के बाहर नहीं आने और अंदर नहीं जाने देने के कारण किसी तरह की जानकारी से अवगत नहीं हो पा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, जय श्री आयरन स्टोर बहुत पुराना है। इसमें सीमेंट, छड़, लोहा, चदरा और एस्बेस्टस सहित हार्डवेयर सामानों का बड़ा कारोबार होता है। इधर, टीम के जांच करने की बात सामने आते ही शहर के पूरब बाजार स्थित कई कारोबारियों के दुकानों के शटर गिर गए। लोगों ने बताया कि संभवतः जांच की डर से ऐसा किया हो। हालांकि जांच संबंधित आधिकारिक बयान सामने आने के बाद मामले की सही जानकारी सामने आ पाएगी। खबर लिखे जाने तक जांच टीम भी अंदर ही थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान वर्षों पुरानी है और कई बड़ी-बड़ी कंपनी का कारोबार होता है।

Comments are closed.