Bihar News: Half-burnt Bodies Of Husband And Wife Found In Nalanda, Son Said- Saw Blood Flowing; Police – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar:सीएम नीतीश के गृह जिले में पति-पत्नी के अधजले शव मिलने से हड़कंप, बेटे ने कहा

घटना के बाद लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में सोमवार सुबह पति-पत्नी के अधजले शव मिलने से हड़कंप मच गया है। परिजन दोनों की हत्या आशंका जता रहे हैं। बताया जा रहा है कि छबीलापुर थाना क्षेत्र के दोगी गांव में 54 वर्षीय विजय प्रसाद और उनकी 50 वर्षीया पत्नी कांति देवी के अधजले शव मिले। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। मृतक के पुत्र विपिन कुमार के बताया कि जब वह सुबह अपने माता-पिता के घर पहुंचा, तो उसने देखा कि दरवाजा खुला था और नाली से खून बह रहा था। अंदर जाने पर उसने अपने माता-पिता को आग की लपटों में पाया।
हत्या को मामले में हादसे का रूप देने की साजिश
प्रत्यक्षदर्शी और स्थानीय निवासी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि घटनास्थल पर बिजली का तार गिरा हुआ मिला। कमरे में और उसके आस-पास खून के छींटे पाए गए हैं। जिस बिस्तर पर दंपति सो रहे थे, वहां का तकिया नीचे गिरा हुआ था।महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि मृतक विजय प्रसाद रात करीब 10 बजे तक गांव के मंदिर में भजन-कीर्तन में शामिल थे। घटनास्थल के पास दस्ताने भी बरामद हुए हैं। घर की छत पर रात का बचा हुआ भोजन अभी भी मौजूद है। इधर, स्थानीय लोगों का मानना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। कमरों में बिखरे खून के निशान और घटनास्थल की स्थिति से आशंका जताई जा रही है कि पहले दंपती हत्या की गई और फिर शवों को जलाकर घटना को दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया गया।
जांच में जुटी छबीलापुर थाने की पुलिस
छबीलापुर थानेदार मुरली मनोहर आजाद ने बताया कि इस वारदात के बाद घटनास्थल को सील कर दिया गया है। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड की टीम बुलाया गया है। जांच जारी है और फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही मामले की वास्तविक प्रकृति का पता चल पाएगा। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। घटना के कारणों की जांच जारी है।

Comments are closed.