बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पिछले 11 साल से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली मुकेश यादव उर्फ सूर्यदेव यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुकेश की गिरफ्तारी से नक्सली संगठन से जुड़े कई राज खुलने लगे हैं। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। वह भूमिगत रहकर नक्सलियों को हथियार चलाने और संगठन की गतिविधियों को संचालित करने की ट्रेनिंग देता था।
