Bihar News: Health Minister Mangal Pandey Gave Appointment Letters To 52 Drug Inspectors And 10 Dentists. – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar News :इस मामले में देश में पहले नंबर पर आया बिहार, मंगल पांडेय बोले

औषधि निरीक्षक व चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सीनियर आईएएस प्रत्यय अमृत और अन्य।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
बिहार सबसे ज्यादा औषधि निरीक्षकों की नियुक्ति करने वाला देश का पहला राज्य बना गया है। यह दावा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया। पटना स्थित स्वास्थ्य भवन सभागार में सोमवार को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने52 नवनियुक्त औषधि निरीक्षकों एवं 10 नवनियुक्त दंत चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे स्वास्थ्य विभाग के लिए एक महत्त्वपूर्ण और गर्व का दिन है। सीएम नीतीष कुमार और डिप्टी सीएम के मार्गदर्षन में राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने अपनी प्रतिबद्धता से आप सभी को नौकरी देकर सेवा में आने का अवसर प्रदान किया है। जिससे बिहार राज्य अंतर्गत कुल औषधि निरीक्षकों की संख्या 140 हो गई है जो पूरे देश- भर में सर्वाधिक है।
दवाओं का उत्पादन उचित मानकों के अनुसार हो
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि औषधि निरीक्षकों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है जो हमारे स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं। औषधि निरीक्षक दवाओं की मानक गुणवत्ता सहित उचित मूल्य में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हैं, ताकि आम जनता को सुरक्षित और प्रभावी दवाएं मिलें। वे दवा निर्माण इकाइयों का निरीक्षण करते हैं, ताकि दवाओं का उत्पादन उचित मानकों के अनुसार हो। हम 52 नवनियुक्त औषधि निरीक्षकों एवं 10 नए दंत चिकित्सकों का स्वागत करते हैं, जो हमारे राज्य की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए हमारे साथ जुड़ रहे हैं। यह नियुक्ति हमारे राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।
770 नए दंत चिकित्सकों के पदों का सृजन प्रक्रियाधीन
मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कुल 770 नए दंत चिकित्सकों के पदों का सृजन प्रक्रियाधीन है। जो कि जल्द ही पूर्ण कर ली जाएगी। यह कदम राज्य की जनता को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। नवनियुक्त दंत चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपने कौशल और ज्ञान से न केवल हमारे स्वास्थ्य विभाग को सशक्त बनाएंगे बल्कि हमारे नागरिकों के स्वास्थ्य की समुचित देखभाल में भी महत्वपूर्ण योगदान देंगे। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करें। राज्य की जनता को आपकी सेवाओं की अत्यंत आवश्यकता है, और मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, सचिव संजय कुमार सिंह, बीएमएसआईसीएम प्रबंध निदेशक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, बिहार स्वास्थ्य समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी शशांक शेखर सिन्हा स्वास्थ्य विभाग के कई अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments are closed.