Bihar News High Alert Issued In Bettiah Regarding Floods 27 Sdrf Teams Deployed – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में लगातार हो रहे बारिश को लेकर डीएम ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। डीएम दिनेश कुमार राय ने जिले के सभी अधिकारियों को संभावित बाढ़ को लेकर अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि जिले कि नदियों के जल ग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं। इससे नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
तटबंधों पर दबाव व कटाव रोधी कार्य स्थल पर दबाव की स्थिति बनने पर वहां युद्ध स्तर पर कटाव रोधी कार्य चलाने का निर्देश दिया गया है। डीएम दिनेश कुमार राय ने बताया कि जिले में पहले से 27 एसडीआरएफ की टीम तैनात है। इसके अलावे जरूरत पड़ने पर और एसडीआरएफ की अतिरिक्त टीम भी बुलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि तटबंधों को सुरक्षित रखने के लिए चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीएम ने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारियों को निरंतर गश्ती करते हुए चौकसी बरतने का निर्देश दिया है। आगे बताते चले नेपाल के तराई क्षेत्र तथा पश्चिमी चंपारण जिले में लगातार बारिश होने के पहाड़ी व नेपाली नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है, जो कभी भी बाढ़ की समस्या उत्पन्न कर सकती है।
उधर, बगहा में गंडक नदी में दबाव बढ़ने के साथ बगहा शहर और आसपास के क्षेत्रों में प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। आधा दर्जन स्थानों पर अस्थाई कैंप स्थापित करने की तैयारी की जा रही है। इससे नदी के बढ़ते दबाव को नियंत्रित किया जा सकेगा। अधीक्षक अभियंता नवल भारती ने बताया कि बगहा शहर सहित आसपास के एक दर्जन जगहों पर गंडक नदी का दबाव बढ़ रहा है। इसको देखते हुए दबाव वाले स्थानों पर सैंड बैग का भंडारण किया जा रहा है। इससे नदी के दबाव को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। इसमें कनिष्ठ अभियंताओं की टीमों को इन स्थानों की लगातार निगरानी करने के निर्देश जारी किए गए हैं। ये टीमें स्थिति पर नजर रखेंगी और आवश्यक कदम उठाएंगी।

Comments are closed.