Bihar News: High-voltage Drama Between Man And Woman On Road In Muzaffarpur, Video Surfaced – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar:महिला ने युवक को जड़े कई थप्पड़… हाथापाई भी की, सड़क पर चला हाई-वोल्टेज ड्रामा; पीड़ित बोला

सड़क पर झगड़ा करते महिला और पुरुष
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के अति सुरक्षित और वीवीआईपी क्षेत्र कहे जाने वाले समाहरणालय परिसर रोड पर बुधवार को एक महिला और पुरुष के बीच जमकर हाई-वोल्टेज ड्रामा हुआ। पति-पत्नी के इस झगड़े ने सड़क पर अफरा-तफरी मचा दी। झगड़े के दौरान राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसने इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया।

Comments are closed.