Bihar News : Hospital Operator Doctor’s Deadbody Found Murder case Patna Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live
राजधानी पटना में एक डॉक्टर की संदेहास्पद स्थिति में लाश मिली है। मृतक की पहचान दीघा थाना क्षेत्र के घुड़दौर मोड़ स्थित इंद्रावती देवी हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर डॉ जक्काउल्ला खान उर्फ बादशाह खान (32) के रूप में की गई है। मृतक मोतिहारी जिले के नकछेद टोला रहने वाले थे। वह चकिया के यूनानी मेडिकल कॉलेज से 2016– 2020 में बीएएमएस पासआउट थे। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने थाने में अस्पताल के तीन नर्सिंग स्टाफ समेत चार के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है। घटना की सूचना मिलते ही दीघा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची कुछ देर के बाद एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।
