मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के जटवलिया गांव में शनिवार रात एक घर में हुए बम विस्फोट से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि कपिल देव दुबे के घर की दीवारें और एसीबेस्टस की छत उड़ गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
घटना के बाद घर के सभी सदस्य फरार बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही कुंडवा चैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम के साथ जांच शुरू कर दी है। वहीं, बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाने के लिए संपर्क किया गया है। गांव में डर और दहशत का माहौल है, और घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, विस्फोट से क्षतिग्रस्त हुआ घर कपिल देव दुबे का है। उनके पुत्र छोटेलाल दुबे पर दो महीने पहले गांव के ही नंद किशोर दुबे पर चाकू से हमला करने का आरोप है। इस मामले में नंद किशोर की पत्नी सुन्दरी देवी ने कुंडवा चैनपुर थाने में कांड संख्या 58/25 दर्ज कराई थी, जिसमें छोटेलाल तब से फरार है। बताया जाता है कि दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है।
हर एंगल से हो रही जांच: एसडीपीओ
सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि किस वस्तु का विस्फोट हुआ है, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।