Bihar News: Husband Arrested For Beating And Brutalizing His Wife In Muzaffarpur – Amar Ujala Hindi News Live
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना क्षेत्र के देवरिया कोठी इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया। अवैध संबंध के शक में पति और उसके परिवार वालों ने महिला के साथ हैवानियत की हद पार कर दी। पहले महिला के हाथ पैर को रस्सी से बांध कर पिटाई की और फिर उसके बाद गर्म लोहे से हाथ पैर दाग दिए। इतना ही नहीं महिला के अंतरंग नाजुक अंग में मिर्च पाउडर डाल कर तड़पने के लिए छोड़ दिया। मामले की जानकारी के बाद पहुंचे पीड़िता के परिजनों ने उसे स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया है। पीड़िता के आवेदन पर प्रताड़ित करने के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Comments are closed.