Bihar News : Husband Beat Wife Attempt To Murder Case Drink Phenyl Munger Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live
एक युवक ने रोजा कर रही अपनी पत्नी की जमकर पिटाई की है। उस हैवान का इतना पर भी मन नहीं भरा और फिर उसने अपनी पत्नी को फिनाइल पिला दिया। फिनाइल पीते ही महिला की तबियत बिगड़ने लगी, जिसके बाद आननफानन में अस्पताल लाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना मुफसिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह की है।
