Bihar News : Husband Beaten To Death In In-laws House, Mob Lynching In Vaishali Hajipur Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live

घटना के बाद जुटे ग्रामीण।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के वफापुर बांथु पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 01 में सोमवार की रात पत्नी के भाई ने अपने बहनोई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान लालगंज थाना क्षेत्र के बेलहा घाट निवासी निवास सहनी (55) के रूप में की गई है।
पत्नी के भाई और भतीजों ने पति की ले ली जान
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि निवास सहनी शादी के बाद से अपने ससुराल में ही रहता था। परिजनों ने बताया कि निवास सहनी मोबाइल पर अपने पुत्र से बात कर रहा था और किसी बात को लेकर मोबाइल पर ही अपने पुत्र को डांट डपट कर रहा था। उसकी पत्नी के भाई जगन्नाथ सहनी को लगा कि मोबाइल पर वह मेरे ही बारे में कुछ कह रहा है। इसी बात पर जगन्नाथ सहनी और उसके पुत्र निवास सहनी के साथ मारपीट करने लगा। इस दौरान निवास सहनी अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागा, लेकिन आरोपियों ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया और लाठी-डंडा से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।
अस्पताल जाने के दौरान हुई मौत
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल निवास सहनी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। लेकिन सदर अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस पर भड़के ग्रामीण
घटना के बाद पुलिस के देर से पहुंचने पर ग्रामीण भड़क गये। पुलिस शव का पोस्टमोर्टम कराने की प्रक्रिया कर रही थी, लेकिन ग्रामीण पुलिस की लापरवाही की वजह से शव को जाने नहीं दे रही थी। इस बात की सूचना मिलते ही डीएसपी लालगंज गोपाल मंडल अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय जन प्रतिनिधि और लोगों के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। पुलिस अधिकारी ने अभियुक्तों को यथाशीघ्र गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर ले गई।
मायके पक्ष के दस लोगों पर कराया प्राथमिकी दर्ज
मामले की प्राथमिकी मृतक की पत्नी के बयान पर दर्ज की गई है। इस मामले में मृतक की पत्नी ने अपने भाई जगन्नाथ सहनी, बैजु सहनी, रंधीर सहनी, रंजन सहनी समेत 10 लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर नामजद अभियुक्त बनाया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Comments are closed.