Bihar News: Husband Murder Wife, Illegal Relationship Love Affair Husband Wife Murder Case Munger Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live

जांच में जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
मुंगेर में एक महिला की लाश मिली। महिला की हत्या उसके सिर और चेहरे को कूचकर की गई थी। घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र के पड़िया गांव की है। मृतका की पहचान पड़िया निवासी शंकर रजक की पत्नी उमा देवी (40) के रूप में की गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक महिला के पुत्र बिट्टू कुमार के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात लोगो के खिलाफ प्रथामिकी दर्ज की। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया, जिसमें बरियारपुर थानाध्यक्ष बीरभद्र सिंह एवं एएसआई चंदन कुमार को शामिल किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसंधान के बाद पुलिस ने मृतक महिला के पति श्याम रजक को गिरफ्तार किया।

Comments are closed.