Bihar News : Ias Officers Transferred Gad Bihar Transfer And Posting Job Posting Patna News – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Apr 13, 2025 यह भी पढ़ें शहरों में ‘अपना घर’ का सपना होगा साकार, सरकार… Nov 28, 2024 Samsung Galaxy Ring बताएगी आप कितनी बार लेते हैं खर्राटे,… Jul 4, 2024 बिहार में फिर आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है। ट्रांसफर किये गए अधिकारियों की सूची में हरजोत कौर बम्हरा और मिहिर कुमार सिंह भी शामिल हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं 1992 बैच की आईएएस अधिकारी हरजोत कौर बम्हरा को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले वह समाज कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव के साथ-साथ बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार पर थी। हरजोत कौर बम्हरा को वर्तमान के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। इस खबर को भी पढ़िए –Bihar News : अंतरराज्यीय मानव तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, तीन महिला समेत पांच गिरफ्तार; ऐसे खुला राज 1993 बैच के आईएएस अधिकारी मिहिर कुमार सिंह को उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। फिलहाल वह पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर पदस्थापित हैं। 1997 बैच की आईएएस अधिकारी डॉ. सफीना ए. एन. को मगध प्रमण्डल, गया के प्रमण्डलीय आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। अभी वर्तमान में वह राजस्व पर्षद की अपर सदस्य की जिम्मेदारी के साथ-साथ सामान्य प्रशासन विभाग की जांच आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में भी थी। डॉ० सफीना अगले आदेश तक बिपार्ड, गया के अपर महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी। इस खबर को भी पढ़िए –Bihar News: पीएम मोदी और आरएसएस पर टिप्पणी करना कन्हैया कुमार को पड़ा भारी, अब भाजपा ने पटना में किया केस 2000 बैच के आईएएस अधिकारी प्रेम सिंह मीणा को राजस्व पर्षद के अपर सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है। वर्तमान में वह मगध प्रमण्डल, गया के प्रमण्डलीय आयुक्त के साथ-साथ बिपार्ड, गया के अपर महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार में थे। 2003 बैच की आईएएस अधिकारी वंदना प्रेयषी को समाज कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है। अब तक वह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव के साथ-साथ सामान्य प्रशासन विभाग और के जांच आयुक्त और उद्योग विभाग के सचिव पद पर अतिरिक्त प्रभार पर थी। आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार-आइडा, पटना के प्रबंध निदेशक की भी जिम्मेदारी उनपर थी। वंदना प्रेयषी अगले आदेश तक बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम, पटना के प्रबंध निदेशक के पद पर अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी। वंदना प्रेयषी को वर्तमान के सभी अतिरिक्त प्रभारों से मुक्त कर दिया गया है। इस खबर को भी पढ़िए –Bihar Weather News: बिहार के इन 24 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, पटना में धूप-छांव का खेल जारी 2004 बैच के आईएएस अधिकारी कुन्दन कुमार को आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार-आइडा, पटना के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वर्तमान में उन्हें बिहार भवन, नई दिल्ली के स्थानिक आयुक्त के पद के साथ-साथ निवेश आयुक्त, मुम्बई/मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार फाउण्डेशन / प्रबंध निदेशक, बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार-बियाडा, पटना का अतिरिक्त प्रभार मिला था। Source link Like0 Dislike0 25698100cookie-checkBihar News : Ias Officers Transferred Gad Bihar Transfer And Posting Job Posting Patna News – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.