Bihar News: Illegal Trade Of Fake Books In Patna, Police Seized Fake Books Worth Rs 10 Lakh – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस ने बरामद की नकली किताबें।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना में भारती भवन प्रकाशन के नाम का इस्तेमाल कर नकली किताबें बनाई जा रही थी। यह धड़ल्ले से बाजार में बिक रही थी। पाठक डिस्काउंट ऑफर के झांसे में आकर इस नकली किताबों को धडल्ले से खरीद भी रहे थे। कई सालों से यह कारोबार चल रही था। इसका खुलासा तब हुआ जब पटना पुलिस ने नकली किताब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। सोमवार देर रात पीरबहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएम दास रोड में एक प्रिंटिंग प्रेस में छापेमारी की गई। इसमें भारती भवन की नकली किताबें जब्त की गई, जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।

Comments are closed.