Bihar News In Muzaffarpur Bank Manager Dies In Road Accident, Daughter And Wife Injured Truck Hits Bike, – Amar Ujala Hindi News Live

बैंक मैनेजर की फाइल फोटो।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में एक बैंक मैनेजर की मौत हो गई और उनकी पत्नी व बेटी घायल हो गईं। घटना रामपुरहरी थाना क्षेत्र के रामपुर हरि और मकसूद पुर एनएच 77 पर हुई। रविवार रात मृत बैंक मैनेजर अपने परिवार के साथ बाइक से सीतामढ़ी जिले के अपने गांव में तिलक फलदान में जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बुलेट बाइक में टक्कर मार दी। घटना के बाद एनएच पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने आननफानन में तीनों को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने बैंक मैनेजर को मृत घोषित कर दिया। वहीं उनकी पत्नी और बच्चे का इलाज चल रहा है।

Comments are closed.