Bihar News : Ips Shivdeep Lande Denied To Joining Political Parties In Purnea – Amar Ujala Hindi News Live

आईपीएस शिवदीप लांडे
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
आईपीएस शिवदीप लांडे ने अपने फेसबुक पोस्ट पर राजनीतिक दल से जुड़ने की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि मीडिया में चल रही खबरें पूरी तरह से गलत हैं। ऐसी कोई बात नहीं है। फिलहाल मैं किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं।
क्या लिखा है पूर्व आईजी शिवदीप लांडे ने
आईपीएस शिवदीप लांडे ने लिखा, “मैं अपने इस्तीफे के बाद मिले प्यार और समर्थन के लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं। कुछ मीडिया खबरों में मुझे कुछ राजनीतिक दल से जुड़ने की बात कही जा रही है, जो कि पूरी तरह से गलत है। न मेरी किसी पार्टी से कोई बात हुई है और न ही मैं किसी पार्टी से जुड़ने जा रहा हूं।” उन्होंने आगे लिखा है कि, “कृपया कर मेरे नाम को किसी के साथ जोड़कर न देखें। मैं अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में जल्द ही घोषणा करूंगा। शिवदीप लांडे ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद से उनके भविष्य की योजनाओं को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।
फेसबुक पर पोस्ट इस्तीफे की दी थी जानकारी
आईपीएस शिवदीप लांडे ने बीते गुरुवार को फेसबुक पोस्ट पर लिखकर अपने इस्तीफे की जानकारी सार्वजनिक की थी। उन्होंने लिखा था कि पिछले 18 वर्षों से सरकारी पद पर अपनी सेवा देने के बाद आज मैंने इस पद से रिजाइन दे दिया हूं। इन सभी वर्षों में मैंने बिहार को खुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है। मैं फिलहाल बिहार में ही रहने वाला हूं। अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक मुझसे कोई त्रुटि हुई हो तो मैं इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं।

Comments are closed.