Bihar News: Jackal’s Terror Continues In Muzaffarpur, It Attacked Again And Chewed Off A Farmer’s Hand – Amar Ujala Hindi News Live

इलाज करवाने अस्पताल पहुंचे घायल किसान पंचम सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले में सियार का आतंक एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला जिले के मनियारी थानाक्षेत्र का है, जहां तीन-चार सियारों के झुंड ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। घटना मेथरापुर मोहम्मदपुर पंचायत की है, जहां पंचम सिंह (48) नामक व्यक्ति पर सियारों ने हमला बोल दिया और उनकी उंगली चबा डाली। इस हमले के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, घटना के समय पंचम सिंह अपने खेत में पटवन का काम कर रहे थे। अचानक सियारों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वह घबरा गए और भागने का प्रयास करने लगे। हालांकि, सियारों ने उन्हें घेर लिया और हमला कर दिया। पंचम सिंह ने अपनी जान बचाने के लिए लाठी-डंडे से सियारों को खदेड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी उंगली चबाई जा चुकी थी।
घटना के बाद घायल पंचम सिंह को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सियारों के आतंक से चिंतित हैं।

Comments are closed.