Bihar News: Jan Aushadhi Kendra Opened At Samastipur Junction, Pm Narendra Modi Inaugurated It Online – Amar Ujala Hindi News Live

जन औषधि केंद्र के उद्घाटन के दौरान नगर निगम अध्यक्ष भी रहीं मौजूद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
समस्तीपुर में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा से ऑनलाइन जन औषधि केंद्र का लोकार्पण किया। इसके बाद समस्तीपुर जंक्शन पर यात्रियों के लिए सस्ती दवाइयां उपलब्ध होनी शुरू हो गईं। इस केंद्र में 1,963 प्रकार की विभिन्न दवाएं मिलेंगी और यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
लोकार्पण समारोह में नगर निगम की अध्यक्ष अनीता राम, एसीएम राजेश कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अनीता राम ने इस पहल को गरीबों के लिए वरदान बताया। उन्होंने कहा कि अब समस्तीपुर जंक्शन आने वाले गरीब यात्रियों को बाजार से महंगी दवाएं नहीं खरीदनी पड़ेंगी। जन औषधि केंद्र के जरिए उन्हें सस्ती दरों पर दवाएं मिलेंगी, जिससे आर्थिक बोझ कम होगा।
रेलवे यात्री मोहम्मद हसनैन ने इस पहल को सराहा और कहा कि यह देहाती इलाकों से आने वाले यात्रियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। मोहम्मद वसी अहमद ने भी कहा कि यह केंद्र गरीब यात्रियों के लिए एक बड़ा सहारा बनेगा, खासकर जब वे यात्रा के दौरान बीमार हो जाते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार, एसएस ब्रजेश कुमार, शशिकांत सिंह और मनोज जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.