Bihar News: Jdu Leader Neeraj Kumar Targeted Rjd Party Tej Pratap Yadav And Tejashwi Yadav – Bihar News – Bihar News :’तेज प्रताप हसनपुर से लापता, तेजस्वी राघोपुर विधानसभा के लिए नहीं पक्का’
बोधगया में बिहार प्रदेश के जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजप्रताप और तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजप्रताप हसनपुर से लापता हैं। वे कहते हैं कि हसनपुर से विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे और तेजस्वी यादव बोल ही नहीं पा रहे हैं कि वे राघोपुर से लड़ेंगे या नहीं। ये सब हारे हुए पहलवान हैं। जदयू के प्रवक्ता नीरज कमार ने यह बातें कहीं।

Comments are closed.