Bihar News : Jdu Party Niraj Kumar Targets Tejaswi Yadav On Releasing Crime In Bihar List, Asked Lalu Yadav To – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar :जदयू प्रवक्ता ने लालू यादव से कहा

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार और तेजस्वी यादव
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
जनता दल यूनाईटेड के विधान परिषद् सदस्य और मुख्य प्रवक्ता ने लालू परिवार पर हमला बोला है। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से तेजस्वी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की अपील की है। कहा है कि लालू तेजस्वी यादव लापता हो गए हैं। लालू जी अपने बेटे तेजस्वी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराना चाहे तो बिहार सरकार उनकी खोज खबर लेने में मदद कर सकती है।
तेजस्वी को बबुआ और कालिया तक दिया
वहीं सोशल मीडिया पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा लगातार क्राइम बुलेटिन जारी कर बिहार सरकार पर हमला करने के सवाल पर नीरज कुमार गुस्से में दिखे। उन्होंने तेजस्वी को बबुआ और कलिया तक कह दिया। उन्होंने कहा कि वह गुमशुदा हो गए हैं। बस टाइम पास करने के लिए ट्विटर पर इस तरह के सवाल उठाते रहते हैं।
जंगलराज के सवाल पर दिया यह जवाब
विपक्ष द्वारा जंगलराज कहने पर नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव अगर कोई सवाल खड़ा कर रहे हैं तो उन्हें यह अधिकार प्राप्त है, पॉलिटिकल इन्वेस्टिगेशन कर रहे हैं। हम तो पुलिस इन्वेस्टिगेशन पर भरोसा करते हैं। हम माननीय तेजस्वी यादव से भी अनुरोध करते हैं कि आपका भी कार्यकर्ता है, अगर आपके पास भी कोई जानकारी है तो पुलिस पदाधिकारी को तमाम जानकारी उपलब्ध कराईये। नीरज कुमार ने कहा कि जंगलराज कहते तब जब पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती, पुलिस पर दबाव रहता, जाति-धर्म भेदभाव करने का आरोप रहता, आरोपी को बचाने का आरोप रहता, कौन माई का लाल पैदा लिया है जो अपराधिक घटना पर किसी को बचा लेगा।

Comments are closed.