Bihar News : Jitan Ram Manjhi Targeted Rjd Party Tejaswi Yadav Lalu Yadav Not Known Name Of Great Grand Father – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar News :लालू परिवार पर जमकर बरसे केंद्रीय मंत्री, कहा

जीतन राम मांझी और तेजस्वी यादव
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
केन्द्रीय मंत्री सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी लालू परिवार पर खूब बोले। उन्होंने कहा कि बहुत लोग मुझे शर्मा कहते हैं तो क्या हम शर्मा हो गए। आज भी मुझे पिताजी, दादाजी और परदादा का नाम याद है। लेकिन तेजस्वी यादव बताएं कि उनके परदादा का क्या नाम है।
मुझे पता है मेरे दादा और परदादा का नाम, तेजस्वी को पता है ?
दरअसल गया जिले के फतेहपुर प्रखंड में आयोजित एक कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शिरकत करने पहुंचे थे, जहां कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री का जमकर स्वागत किया। वहीं पत्रकारों के पूछे गये सवाल के जवाब में केन्द्रीय मंत्री सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव मुझे शर्मा बता रहे हैं तो उनके कहने से मैं शर्मा नहीं हो जाऊँगा। उन्होंने कहा कि मैं भुईयां मांझी हूं, मेरे पिता जी भी भुईयां मांझी और दादा जी भी भुईयां मांझी ही थे। उन्होंने कहा कि मुझे मेरे पिताजी, दादाजी और परदादा का नाम याद है, लेकिन क्या तेजस्वी यादव बताएंगे कि उनके परदादा का क्या नाम है?
लालू यादव ने भी मांझी पर कसा था तंज
राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी मांझी के बयान पर पलटवार किया था। उन्होंने कहा था कि जीतन राम मांझी मुसहर हैं? दरअसल यह विवाद तेजस्वी यादव के बयान से शुरू हुआ था, जिसमें उन्होंने जीतन राम मांझी को शर्मा कहा था। इसी के जवाब में जीतन राम मांझी ने पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव के संबंध में कहा था कि मैं ती स्नातक पास हूं, जरा तेजस्वी यह बताएं कि उनका डिग्री क्या है। साथ ही उन्होंने लालू प्रसाद यादव के संबंध में कहा था कि अगर तेजस्वी हमको शर्मा कहते हैं तो जरा वह यह भी बताएं कि उनके पिताजी जी किसके जन्मे हुए हैं। क्या गड़ेरिया के जन्मे हुए हैं? वह गड़ेरिया हैं यादव नहीं।’

Comments are closed.