Bihar News: Jivesh Mishra Says Condition Of Indi Alliance From Bihar Will Be Worse Than 2010, Cm Nitish Health – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar:जीवेश मिश्रा बोले बिहार By On Apr 12, 2025 यह भी पढ़ें मेरे बेटे ने रेप किया है तो उसे फांसी पर चढ़ा दो; बदलापुर… Aug 23, 2024 ममता कुलकर्णी बनीं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, पट्टाभिषेक… Jan 25, 2025 राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में नगर निगम के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों और वार्ड पार्षदों से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। मंत्री ने कहा कि कई योजनाओं में देरी की शिकायत मिली है और इसके पीछे की वजहों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ‘तेजस्वी यादव के पास न नीति है, न नियति’ प्रेस से बात करते हुए मंत्री जीवेश मिश्रा ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के पास न कोई स्पष्ट नीति है, न दिशा और न ही संकल्प। ऐसे लोग बिहार का विकास कैसे कर सकते हैं? उन्होंने तंज कसा कहा कि गठबंधन के साथी तेजस्वी को ‘स्वयंभू नेता’ बनाए हुए हैं, लेकिन हकीकत यह है कि उनके पास न टीम है, न विजन। यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025 : बिहार की सभी 243 सीटों पर कांग्रेस की तैयारी, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ने वजह भी बताई Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं 2 of 4 समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री जीवेश मिश्रा तथा अन्य लोग – फोटो : अमर उजाला मंत्री ने कहा कि बिहार की जनता अब केवल नारेबाजी से प्रभावित नहीं होती, वह कार्य, नीति और नेतृत्व देखती है। उन्होंने दावा किया कि इंडिया अलायंस की हालत इस बार 2010 से भी बुरी होगी, क्योंकि जनता समझ चुकी है कि कौन उनके विकास की बात करता है और कौन केवल मंच से भाषण देता है। ‘हमारे सीएम सबसे स्वस्थ, सदन में सबसे सक्रिय’ सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर उठते सवालों पर मंत्री ने कहा कि विपक्ष को पहले यह देखना चाहिए कि सदन में सबसे ज्यादा कौन उपस्थित रहता है और सवालों का जवाब कौन देता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में सबसे ज्यादा भागीदारी निभाने वाले नेता हैं, और उनका समर्पण बिहार के लिए तन, मन और धन से है। 3 of 4 समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री जीवेश मिश्रा तथा अन्य लोग – फोटो : अमर उजाला 4 of 4 समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री जीवेश मिश्रा तथा अन्य लोग – फोटो : अमर उजाला ‘पीके सबसे बड़े ठग, रैली के लिए 21 हजार तक ठगे’ प्रशांत किशोर यानी पीके को लेकर भी मंत्री जीवेश मिश्रा ने बेहद तल्ख टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर खुद को नेता समझने लगे हैं, लेकिन उन्हें अभी बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पीके राजनीति में केवल ‘रैली करने’ से नेता नहीं बन जाते। उन्होंने प्रशांत किशोर की जनसभा को फ्लॉप बताते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने रैली में भीड़ जुटाने के लिए लोगों से ₹21,000 तक चंदा लिया, जो सरासर ठगी है। मंत्री ने कहा कि ‘चुनाव लड़ना और लड़ा देना, दूल्हा बनना और बना देना’ दोनों में फर्क होता है। Source link Like0 Dislike0 25607200cookie-checkBihar News: Jivesh Mishra Says Condition Of Indi Alliance From Bihar Will Be Worse Than 2010, Cm Nitish Health – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar:जीवेश मिश्रा बोलेyes
Comments are closed.