Bihar News: Labourer Died In Tamil Nadu; Admitted To Hospital Due To Stomach Ache, Contractor Accused – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक चंदन मंडल
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
सुपौल के सदर प्रखंड अंतर्गत तेलवा पंचायत के वार्ड-11 निवासी दिवंगत सुबध मंडल के 26 वर्षीय बेटे चंदन मंडल की तमिलनाडु में अचानक मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि चंदन मंडल तमिलनाडु में मजदूरी करता था। घर की आर्थिक जिम्मेदारियों को संभालने के लिए परसरमा निवासी ठेकेदार पवन मंडल के माध्यम से काम करने के लिए वह तमिलनाडु गया था। बीते दो महीनों से वह तमिलनाडु में काम कर रहा था।

Comments are closed.