Bihar News: Live Video Of Stampede In Siddheshwar Nath Temple, People Died Due To Lathi Charge By Shopkeepers – Amar Ujala Hindi News Live

भीड़ पर कूदते दुकानदार।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
जहानाबाद जिले के वाणावर पहाड़ पर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के समीप रविवार की देर रात हुई भगदड़ का लाइव वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में फूल बेचने वाले दुकानदार और एक श्रद्धालु के बीच झड़प होती दिख रही है। इसी दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और जगह की कमी के चलते भगदड़ मच गई। वीडियो में दिख रहा है कि फूल दुकानदारों ने श्रद्धालुओं से बहस के बाद अचानक लाठी डंडे चलाना शुरू कर दिया। कूद-कूद कर लात-घूंसे से पीटने लगे। मारपीट के दौरान भगदड़ मच गई।
फूल दुकानदारों के लाठी चलाने के कारण मची भगदड़
फूल दुकानदारों के लाठी चलाने के कारण कई लोग घायल हो गए और बचने-भागने के क्रम में मची भगदड़ से आठ श्रद्धालुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि श्रद्धालु से बहस के दौरान फूल बेचने वाले दुकानदार अचानक अपनी दुकान से कूदकर किसी से मारपीट करने लगते हैं। इसी दौरान मंदिर के समीप भारी भीड़, जगह की कमी और मंदिर में जलार्पण करने की आपाधापी में लोग इधर-उधर भागने लगे। इस भगदड़ में लोग एक-दूसरे पर गिर रहे हैं। उस वक्त भीड़ को संभालने के लिए वहां न तो पुलिस और ना ही कोई अधिकारी दिख रहे हैं। उक्त घटना में आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे।
मरने वालों की पहचान
मरने वालों की पहचान जहानाबाद के पाली अंतर्गत काको के महादेवपुर निवासी बिंदेश्वरी यादव की पत्नी बबिता कुमारी (34), नालंदा जिला के इस्लामपुर अंतर्गत संडा मुबारकपुर निवासी सजीवन पासवान के पुत्र प्यारे पासवान (30), मसौढ़ी के नदौल अंतर्गत गोल्हा बीघा निवासी राजू कुमार की पत्नी सुशीला देवी (64), गया के टेकरी मऊ निवासी जितेंद्र साव की पत्नी पूनम देवी (30), जहानाबाद के एरकी खगड़िया बीघा निवासी संजीव यादव की पत्नी निशा देवी (30), लड़ुआ मखदुमपुर निवासी सुभाष प्रसाद की पुत्री निशा कुमारी (21) और मंजू देवी (33) के रूप में की गई है।

Comments are closed.